इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टिम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणिय सीरीज खेल रही थी। इस सीरीज में लगातार 3 मैच हारकर टीम इंडिया श्रृखंला से बाहर हो गई है।

मिताली एंड कंपनी का अब लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज जीतने पर होगी।

इस सीरीज के लिए समिति ने अभ्यास मैच के लिए भी इंडिया-ए की टीम का भी ऐलान कर दिया है। यह सभी मैच नागपुर में खेले जाएंगे। अभ्यास मैच तीन अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच छह अप्रैल, दूसरा मैच नौ अप्रैल और तीसरा मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम में जगह बनाने वाली पूनम राउत व मोना मेश्राम को टीम में नहीं चुना गया है। इन दोनों के स्थान पर डायलान हेमलता व देविका वैद्य को टीम में जगह मिली है।

दीप्ती को इंडिया-ए टीम की कमान सौंपी गई है।

टीम :

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, पूनम यादव, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़।

इंडिया-ए टीम :

दीप्ति शर्मा (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिगेज, देविका वैद्य, डायलान हेमलता, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, मोना मेश्राम, सुकन्या परीदा, कविता पाटिल, शांती कुमार, तनुश्री सरकार, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राधा यादव, टी.पी. कंवर।

(आईएनएस इंपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

INDIA England Mithali Raj
      
Advertisment