logo-image

ओडिशा में चक्रवात अलर्ट के कारण इंडियन विमेंस लीग राउंड 7 के मैचों में बदलाव

ओडिशा में चक्रवात अलर्ट के कारण इंडियन विमेंस लीग राउंड 7 के मैचों में बदलाव

Updated on: 07 May 2022, 06:50 PM

भुवनेश्वर:

10 मई को राज्य में आने वाले चक्रवात को देखते हुए ओडिशा हाई अलर्ट पर है, जिसके कारण भारतीय महिला लीग राउंड 7 के मैच अब क्रमश: 8 और 9 मई को आयोजित किए जाएंगे।

आईडब्ल्यूएल स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) और इसमें शामिल 12 क्लबों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद तारीखों में बदलाव पर सहमति बनी है।

एआईएफएफ सीईओ ने कहा, चूंकि देश का पूरा पूर्वी तट चक्रवात से निपटने की तैयारी कर रहा है, हमने हीरो आईडब्ल्यूएलके राउंड 7 में होने वाले मैचों में बदलाव करने का फैसला किया है। जबकि हम लीग में हर समय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। टीमों और उनके आसपास काम करने वालों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले आती है।

मैचों में बदलाव:

8 मई:

माता रुक्मणी एफसी बनाम एआरए एफसी, कैपिटल ग्राउंड, दोपहर 3.30 बजे भारतीय समयनुसार

पिफा स्पोर्ट्स एफसी बनाम सेतु एफसी, 7वीं बटालियन ग्राउंड, दोपहर 3.30 बजे भारतीय समयनुसार

स्पोर्ट्स ओडिशा बनाम ओडिशा पुलिस, कलिंग स्टेडियम, शाम 7.30 बजे भारतीय समयनुसार

9 मई:

गोकुलम केरल एफसी बनाम इंडियन एरो, कैपिटल ग्राउंड, दोपहर 3.30 बजे भारतीय समयनुसार

सिरवोडेम एससी बनाम एसएसबी महिला एफसी, 7वीं बटालियन ग्राउंड, दोपहर 3.30 बजे भारतीय समयनुसार

हंस महिला एफसी बनाम किकस्टार्ट एफसी, कलिंग स्टेडियम, शाम 7.30 बजे भारतीय समयनुसार

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.