Advertisment

एशियाई खेलों की तैयारी के लिये भारतीय महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा

एशियाई खेलों की तैयारी के लिये भारतीय महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा

author-image
IANS
New Update
Indian Women

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय महिला हॉकी टीम आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह पांच मैच खेलेगी। सीरीज के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे जबकि दो मैच ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होंगे।

सभी मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारत दौरे पर अपना पहला मैच 18 मई को खेलेगा जिसके बाद 20 और 21 मई को लगातार मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि भारत आठवें स्थान पर है।

यह दौरा हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए तैयारी का काम करेगा जो इस वर्ष सितम्बर-अक्टूबर में होने हैं।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच जेनेक शॉपमैन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमें यह आंकने में मदद करेगा कि बड़ी टीमों के मुकाबले हम कहां खड़े हैं। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण, यह सीरीज चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कारगर साबित होगी। इससे हमें उन जगहों के बारे में पता चलेगा जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। इसलिए रणनीतिक तौर पर यह हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment