भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने छोड़ा पद

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने छोड़ा पद

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने छोड़ा पद

author-image
IANS
New Update
Indian women

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

Advertisment

मयमोल ने 2017 में मुख्य कोच का पदभार संभाला था। इससे पहले वह सहायक कोच की भूमिका में थे।

मयमोल ने कहा, जिस तरह से टीम ने पिछले कुछ वर्षो में जो प्रगति की है, उससे मैं खुश हूं। जो सुविधा और महासंघ, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और ओड़िशा सरकार से जो समर्थन मिला वो बेहतरीन था।

एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने बयान जारी कर कहा, मयमोल ने महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से निजी कारणों के चलते हटने का फैसला किया है। हम उनके फैसले क स्वीकार करते हैं और भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान को लेकर उनका धन्यवाद देते हैं।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment