logo-image

भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की

भारतीय महिला क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की

Updated on: 14 Sep 2021, 01:40 PM

मकाय:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अगले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीनों प्रारूपों की सीरीज को देखते हुए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम के वार्म-अप करते हुए फोटो पोस्ट की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, सीरीज को देखते हुए तैयारी।

भारतीय महिला टीम 21, 24 और 26 सितंबर को मकाय के हारुप पार्क में तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। वनडे सीरीज के बाद टीम क्विंसलैंड के कारारा ओवल में 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

दौरे के अंत में भारतीय महिला टीम सात, नौ और 10 अक्टूबर को तीन टी20 मुकाबले खेलेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी थी। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि इंग्लैंड ने वनडे और टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.