भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार का इनाम, भेंट किए एक करोड़ रुपए

तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ रुपए और घर बनाने के लिए 600 वर्ग फुट जमीन भेंट की।

तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ रुपए और घर बनाने के लिए 600 वर्ग फुट जमीन भेंट की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार का इनाम, भेंट किए एक करोड़ रुपए

मिताली राज (फाइल फोटो)

तेलंगाना सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ रुपए और घर बनाने के लिए 600 वर्ग फुट जमीन भेंट की। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य के खेल मंत्री टी.पद्माराव ने मिताली को यहां सम्मानित किया।

Advertisment

मंत्री ने मिताली के कोच आरएसआर मूर्ति को भी 25 लाख रपए भेंट किए।

राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया। मिताली ने इस साल की शुरुआत में महिला विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।

यह भी पढ़ें : ISL4 : जेजे लालपेखुल्वा के दम पर चेन्नैयन ने जमशेदपुर को घर में 1-0 से हराया

हालांकि, क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से मात देते हुए खिताब से दूर रखा था।

मिताली का नाम पहले से काफी लोग जानते थे। उन्हीं की कप्तानी में भारत ने साल 2005 में पहली बार महिला विश्व कप में जगह बनाई थी, लेकिन उस समय किसी का ध्यान अन्य खिलाड़ियों पर नहीं गया था।

यह भी पढ़ें : IND vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन-जडेजा को बदलनी होगी अपनी गेंदबाजी- अजिंक्य रहाणे

Source : News Nation Bureau

Mithali Raj Indian women cricket team Telangana Government
      
Advertisment