Advertisment

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने पहली बार किया ये कारनामा, इन दो खिलाड़ियों की रही बड़ी भूमिका

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में यूएई को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

author-image
Publive Team
New Update
Indian Women Cricket Team scores 1st time 200 plus in T20 during IND W vs UAE W Asia Cup 2024

भारतीय महिला टीम ने पहली बार किया ये कारनामा( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Indian Women Cricket Team:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में यूएई को 78 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. टॉस जीतने के बाद यूएई ने भारतीय टीम को पहले बैटिंग दी थी. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया था. यूएई 7 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और 78 रन से मैच हार गई. इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया. 

भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड 

टी 20 में यूएई के खिलाफ 201 रन बनाने के साथ ही भारतीय टीम के नाम एक बड़ी उपलब्धि हो गई. दरअसल, टी 20 क्रिकेट में ये पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने 200 से उपर का स्कोर बनाया है. पूर्व में भारत के बड़े स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ 198 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे. 200 के करीब आकर हर बार भारतीय टीम चूक जा रही थी लेकिन यूएई के खिलाफ टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

मैच पर नजर

भारत को 201 के स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने बड़ी भूमिका निभाई थी. हरमनप्रीत  ने 47 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 66 रन बनाए. वहीं ऋचा घोष ने 29 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के लगाते हुए नाबाद 64 रन बनाए थे.इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 18 गेंद पर 37 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए 202 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी यूएई कभी भी जीत की तरफ जाती नहीं दिखी. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट गिराए जिससे यूएई की रन गति कभी भी जरुरत के मुताबिक नहीं जा सकी और अंत में 20 ओवर में  7 विकेट पर 123 रन बना सकी.

यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: मेडल जीतने के बाद खिलाड़ी उसे दांत से क्यों दबाते हैं? जानें इसके पीछे का राज

Source : Sports Desk

Indian Women Cricket Team news Indian women cricket team Asia cup 2024 IND-W vs UAE-W Harmanpreet Kaur richa ghosh cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment