टी-20 एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत, पाकिस्तान को 17 रनों से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एसीसी महिला टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एसीसी महिला टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
टी-20 एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत, पाकिस्तान को 17 रनों से हराया

जीत के बाद खिताब के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया।

Advertisment

बैंकॉक में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज (नाबाद 73) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन पाकिस्तानी महिलाएं 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर केवल 104 रन ही बना सकीं।

भारत के लिए मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ने 17 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अनम अमीन ने दो जबकि सना मीर और सादिया यूसुफ ने एक-एक सफलता हासिल की।

बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मरूफ (25) और जावेरिया खान (22) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए एकता बिष्ट ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए जबकि अनुजा पाटिल, झूलन, शिखा पांडे और प्रीति बोस को एक-एक सफलता हासिल हुई। मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता है। भारत इससे पहले 2012 के फाइनल में भी पाकिस्तान को हरा चुका है।

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan Cricket Mithali Raj Jhulan Goswami
      
Advertisment