भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया।
बैंकॉक में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज (नाबाद 73) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन पाकिस्तानी महिलाएं 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर केवल 104 रन ही बना सकीं।
भारत के लिए मिताली के अलावा झूलन गोस्वामी ने 17 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अनम अमीन ने दो जबकि सना मीर और सादिया यूसुफ ने एक-एक सफलता हासिल की।
बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मरूफ (25) और जावेरिया खान (22) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए एकता बिष्ट ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए जबकि अनुजा पाटिल, झूलन, शिखा पांडे और प्रीति बोस को एक-एक सफलता हासिल हुई। मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब जीता है। भारत इससे पहले 2012 के फाइनल में भी पाकिस्तान को हरा चुका है।
Source : News Nation Bureau