Advertisment

IND vs AUS: लगातार 2 मैच हारने वाली टीम नहीं है विराट सेना- क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक खींचा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: लगातार 2 मैच हारने वाली टीम नहीं है विराट सेना- क्रुणाल पांड्या

IND vs AUS: लगातार 2 मैच हारने वाली टीम नहीं है विराट सेना- क्रुणाल पांड्या

Advertisment

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लय नहीं खोई है और विजाग (विशाखापत्तनम) में 126 रन के स्कोर का बचाव करने में ‘लगभग सफल’ रहने से टीम का मनोबल बढ़ा है. इस मैच में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक खींचा.

बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 मैच से पूर्व क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, 'यह शानदार गेंदबाजी प्रयास था. सभी ने योगदान दिया और हमने कम स्कोर का लगभग बचाव कर लिया था. हमें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है.'

इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, 'कल काफी महत्वपूर्ण मैच है और हम 0-1 से पिछड़े हुए हैं लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने लय गंवा दी है. हम उस रात हार गए थे लेकिन हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले. मुझे यकीन है कि हम कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

और पढ़ें: IND vs AUS: टी20 के बाद अब ODI टीम में भी यह भूमिका निभाना चाहते हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब 

नवंबर में पदार्पण करने के बाद से क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को नियमित रूप से भारत की टी20 टीम की अंतिम एकादश में जगह मिलती रही है. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 10 मैचों में 30 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी में 36 रन देकर 4 विकेट रहा. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 5 बार बल्लेबाजी की और 23.33 के औसत से 70 रन बनाए.

यह पूछने पर कि क्या वह पिछले मैच के 7वें नंबर की तुलना में बेहतर क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे, तो क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि मुझे कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. मेरा ध्यान सिर्फ उन चीजों पर है जो मेरे हाथ में हैं, फिर स्थिति चाहे कुछ भी हो. मैं गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहता हूं.'

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि भारत विजाग में सिर्फ 5 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था और ऐसे में टीम में कुछ कामचलाऊ गेंदबाजों का होना सही रहेगा.

और पढ़ें: IND vs AUS: सीरीज बचाने उतरेगी विराट सेना, टीम में हो सकता है बदलाव 

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, 'जो पांचों गेंदबाज खेले वे स्तरीय गेंदबाज थे. अपने दिन वे सभी मैच विजेता हैं. अगर आपके पास विकल्प हैं तो यह अच्छा है लेकिन हम जिस भी संयोजन के साथ उतरे हम उसके साथ खुश हैं.'

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने रविवार के प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) (Australia) की तारीफ भी की.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, 'इतिहास गवाह है कि उनकी टीम प्रतिस्पर्धी है और हमें पता है कि मैदान पर कदम रखने पर वे हमेशा शत प्रतिशत प्रयास करते हैं. यहां का विकेट अच्छा है. निश्चित तौर पर यह विजाग से बेहतर होगा. इसलिए हमें अधिक रन बनने की उम्मीद है.'

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को पता है कि टीम की वर्ल्ड कप योजना में शायद उन्हें जगह नहीं मिले और ध्यान 50 ओवर की टीम को अंतिम रूप देने पर लगा होने के बावजूद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि दूसरा टी20 काफी महत्वपूर्ण है. इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में कड़ी ट्रेनिंग की. कप्तान कोहली नेट्स पर शिखर धवन के साथ सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे और फिर थ्रोडाउन का भी सामना किया.

और पढ़ें: Surgical Strike 2.0: भारतीय वायुसेना ने दिया पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब, खुश हुआ खेल जगत, इस तरह से की तारीफ 

सीरीज के लिए मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है लेकिन ये तीनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और कुछ देर के लिए नेट्स पर टीम के अपने साथियों के पास जुड़े.

शमी ने गेंदबाजी सत्र के दौरान काफी गेंदबाजी की. धवन को पहले मैच में आराम दिया गया था, जबकि लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी का आगाज किया था लेकिन अभ्यास सत्र से कोई संकेत नहीं मिला कि बुधवार को सलामी जोड़ीदार कौन होंगे.

Source : News Nation Bureau

2nd T20I IND vs AUS 2nd ODI Bengaluru Krunal Pandya india vs australia 2nd odi ind-vs-aus 2nd odi india vs australia bengaluru india vs australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment