भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज युवाओं के लिए खुद को साबित करने का मौका है. भारत को यहां गुरुवार से वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इनमें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और हनुमा विहारी शामिल हैं.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ पर भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली को ही जारी रखना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'मुझे शॉ के लिए खुशी है. मैंने उन्हें करियर की शुरूआत से देखा है. हम साथ में अभ्यास करते थे. वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं और भारत A के लिए अच्छा खेलने का फल उन्हें मिला है.'
रहाणे ने यह नहीं कहा कि पृथ्वी और मयंक अग्रवाल में से कौन राजकोट में 4 अक्तूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करेगा.
और पढ़ें: CIC के फैसले से नाराज हुआ BCCI, RTI के दायरे में लाने के फैसले को देगा चुनौती
रहाणे ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा, लेकिन कोई दबाव नहीं है. हर किसी को खुलकर खेलने का मौका है. मैं उन्हें शुभकामना देता हूं और मुझे यकीन है कि वह अच्छा खेलेंगे. मैं चाहता हूं कि वह उसी तरह खेले जैसे मुंबई और भारत A के लिए खेलते हैं.'
रहाणे ने कहा, 'पृथ्वी, सिराज और मयंक जैसे युवा खिलाड़ियों ने भारत-ए के लिए हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों का घरेलू सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है. उन्हें इस टीम के नियम पता है. हालांकि मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन भी इनका काफी समर्थन कर रहा है.'
इंग्लैंड दौरे की नाकामी के बाद रहाणे ने विजय हजारे ट्रोफी में बड़ौदा, कर्नाटक और रेलवे पर मुंबई को जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें अच्छा मैच अभ्यास मिल गया है.
और पढ़ें: INDvsWI: ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगा भारत
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड से आने के बाद मेरा लक्ष्य मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करना था ताकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छा अभ्यास मिल सके.'
भारतीय उपकप्तान ने मैच को लेकर कहा, 'जब भी आप वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के साथ खेलते हैं तो एक टीम के रूप में हमारे लिए यह जरुरी हो जाता है कि हम व्यक्तिगत तौर पर भी और एक टीम के रूप में भी अपने खेल में कैसे सुधार करें. हम अच्छा क्रिकेट खेलने जा रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau