इंग्लैंड में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड में भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update
Indian Tet

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Advertisment

संक्रमित खिलाड़ी को आईसोलेशन में रखा गया है और वह टीम के साथ गुरुवार से शुरू हो रहे कैंप के लिए डरहम नहीं जाएंगे।

भारतीय टीम जून के शुरूआत में इंग्लैंड आई थी और उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर थी।

कोच रवि शास्त्री सहित कुछ खिलाड़ी ब्रेक के दौरान लंदन में विंबलडन और यूरो 2020 के मैच देखने गए थे। कई लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रहे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि अभी पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी के नाम की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी डेल्टा वैरियंट का शिकार हुआ है।

भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने से टीम के अभ्यास मैच कराने पर संकट के बादल छाएंगे। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच कराने की अपील की थी जिस पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) विचार कर रहा है।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आए थे जिसके बाद ईसीबी को दूसरी टीम घोषित करनी पड़ी थी।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरएचए

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment