Ind Vs SL: तीसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकार्ड की बराबरी करना चाहेगा भारत

अब भारत की नजर 12 अगस्त से पाल्लेकेले में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर लगातार नौ सीरीज जीतने की आस्ट्रेलियाई टीम के रिकार्ड की बराबरी पर है।

अब भारत की नजर 12 अगस्त से पाल्लेकेले में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर लगातार नौ सीरीज जीतने की आस्ट्रेलियाई टीम के रिकार्ड की बराबरी पर है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SL: तीसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकार्ड की बराबरी करना चाहेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज एक लिहाज से उसके नाम हो चुका है। अब भारत की नजर 12 अगस्त से पाल्लेकेले में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर लगातार नौ सीरीज जीतने की आस्ट्रेलियाई टीम के रिकार्ड की बराबरी पर है।

Advertisment

भारत ने रविवार को सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हराया। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उसने 304 रनों से जीत हासिल की थी। भारत की पारी के अंतर से श्रीलंका के खिलाफ यह पहली जीत है।

दूसरी ओर, श्रीलंका को साल 2000 के बाद घर में पारी के अंतर से पहली हार मिली है। 2000 में पाकिस्तान ने गॉल में उसे पारी और 163 रनों से हराया था। विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में दो सीरीज जीती है।

और पढ़ें: Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को चटाई धूल, दूसरा टेस्ट जीत किया सीरीज पर किया कब्जा

भारत हर हाल में पाल्लेकेले में जीत चाहेगा क्योंकि वह साल 2005 से 2008 के बीच आस्ट्रेलिया द्वारा लगातार नौ सीरीज में जीत के रिकार्ड की बराबरी चाहेगा। भारत ने 2015 से अब तक लगातार आठ सीरीज जीती है। उसने इंग्लैंड की बराबरी की है, जिसने 1884 से 1992 के बीच लगातार आठ सीरीज जीती थी।

अरुण जेटली का सनसनीखेज खुलासा, आतंकियों को तेजी से भारत भेज रहा है पाकिस्तान

Source : IANS

INDIA srilanka
      
Advertisment