टीम इंडिया की नई जर्सी बुर्ज खलीफा पर छाई

टीम इंडिया की नई जर्सी बुर्ज खलीफा पर छाई

टीम इंडिया की नई जर्सी बुर्ज खलीफा पर छाई

author-image
IANS
New Update
Indian team

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च होने के कुछ घंटे बाद ही यहां प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा पर छा गई।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल स्पोटर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बुधवार की रात बुर्ज खलीफा पर नई जर्सी लाइट शो के दौरान छाई रही।

एमपीएल स्पोटर्स ने ट्वीट कर कहा, पहली बार टीम इंडिया की जर्सी बुर्ज खलीफा में छाई। अरबों प्रशंसकों से प्रेरित बिलियन चियर्स जर्सी नई ऊंचाईयों पर पहुंच गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और कहा, प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा पर टीम इंडिया की विश्व कप जर्सी का अनावरण और बड़ा हो गया। इस ऐतिहासिक पल को यहां देखें।

यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए नई जर्सी का अनावरण किया गया है। लाइट शो के दौरान कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की फोटो नजर आई।

भारत टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत सुपर-12 के ग्रुप-2 में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से करेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment