BCCI: इंग्लैंड सीरीज के लिए इस दिन चुनी जाएगी भारतीय टीम, नए कप्तान की भी नियुक्ति करेगी बीसीसीआई

BCCI: टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस अहम श्रृंखला के लिए बीसीसीआई जल्द भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है.

BCCI: टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इस अहम श्रृंखला के लिए बीसीसीआई जल्द भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Indian squad will be picked on 23rd may for England series

BCCI: इंग्लैंड सीरीज के लिए इस दिन चुनी जाएगी भारतीय टीम, नए कप्तान की भी नियुक्ति करेगी बीसीसीआई Photograph: (X)

BCCI: 20 जून से भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इंग्लैंड इस श्रृंखला की मेजबानी करेगा. इस सीरीज में टीम इंडिया को नया कैप्टन मिलने वाला है. बीसीसीआई जल्द किसी खिलाड़ी को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी. साथ ही स्क्वॉड की भी घोषणा जल्द होने वाली है. इसको लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है. इंडियन टीम के सेलेक्शन की तारीख आ चुकी है. 

Advertisment

इस दिन होगा टीम का चयन

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन करेगी. क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 23 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इससे पहले कप्तान की नियुक्त करने वाली है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद किसी नए खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'आई एम डन', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही विराट ने दे दिए थे संन्यास के संकेत, साथी खिलाड़ियों को कही थी ये बात

नए कप्तान की होगी नियुक्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकती है. बोर्ड की ओर से जल्द एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कैप्टन की नियुक्ति की जाएगी. टीम इंडिया के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल कप्तान बनने के रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं.

25 वर्षीय बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की भी कप्तानी करते हैं. ऐसे में उन्हें कैप्टेंसी का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है. 

सीरीज का कार्यक्रम घोषित

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल पहले ही घोषित किया जा चुका है. 20 जून से पहला टेस्ट लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में, पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में आयोजित किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 सस्पेंड होने पर BCCI को हुआ भारी नुकसान, हर मैच में हो रहा इतने करोड़ का लॉस

Team India bcci ind-vs-eng indian team eng vs ind
      
Advertisment