logo-image

आईपीएस संजीव भट्ट के विवादित सवाल पर हरभजन सिंह का करारा जवाब

सोमवार को 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की।

Updated on: 23 Oct 2017, 04:08 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की।

इससे ठीक पहले गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट ने एक विवादित पोस्ट डाल कर इंडियन क्रिकेट टीम में किसी मुस्लिम के न होने पर सवाल उठाया।

संजीव भट्ट ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट पर लिखते हुये कहा, 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बन्द कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?'

संजीव भट्ट के इस सवाल पर भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दे डाला।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, न्यूजीलैंड टी20 के लिए भी टीम का ऐलान

हरभजन सिंह ने ट्वीट का जवाब देते हुये कहा, 'हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है। उसकी जाति या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)।' 

आपको बता दें कि संजीव भट्ट की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कड़ा विराध जताया है।

यह भी पढ़ें: U17 FIFA WC : ब्राजील सेमीफाइनल में, आखिरी 20 मिनट में किया उलटफेर