New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/23/63-Harbhajan-Singh.jpg)
आईपीएस के विवादित सवाल पर हरभजन का जवाब
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोमवार को 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यू जीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की।
आईपीएस के विवादित सवाल पर हरभजन का जवाब
सोमवार को 16 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की।
इससे ठीक पहले गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट ने एक विवादित पोस्ट डाल कर इंडियन क्रिकेट टीम में किसी मुस्लिम के न होने पर सवाल उठाया।
संजीव भट्ट ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट पर लिखते हुये कहा, 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बन्द कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?'
क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट... https://t.co/Nb6ufi71qX
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017
संजीव भट्ट के इस सवाल पर भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने करारा जवाब दे डाला।
हरभजन सिंह ने ट्वीट का जवाब देते हुये कहा, 'हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है। उसकी जाति या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)।'
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत) https://t.co/UVvSHaLJdY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 23, 2017
आपको बता दें कि संजीव भट्ट की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कड़ा विराध जताया है।
यह भी पढ़ें: U17 FIFA WC : ब्राजील सेमीफाइनल में, आखिरी 20 मिनट में किया उलटफेर
Source : News Nation Bureau