एम्सटर्डम में बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप का पासपोर्ट हुआ गुम, सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुड मार्निंग मैम. मेरा पासपोर्ट शुक्रवार रात एम्सटर्डम में खो गया. मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिए जाना है.

कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुड मार्निंग मैम. मेरा पासपोर्ट शुक्रवार रात एम्सटर्डम में खो गया. मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिए जाना है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एम्सटर्डम में बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप का पासपोर्ट हुआ गुम, सुषमा स्वराज से लगाई मदद की गुहार

भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप

भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का पासपोर्ट एम्स्टर्डम में खो गया है और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद का अनुरोध किया है. राष्ट्रमंडल खेल 2014 चैंपियन कश्यप डेनमार्क ओपन के लिए ओडेंसे जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार रात एम्सटर्डम में उनका पासपोर्ट खो गया. उन्हें रविवार को ओडेंसे रवाना होना है.

Advertisment

कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुड मार्निंग मैम. मेरा पासपोर्ट शुक्रवार रात एम्सटर्डम में खो गया. मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिए जाना है. डेनमार्क का मेरा टिकट रविवार का है. मैं आपसे मदद का अनुरोध करता हूं.’

और पढ़ें: Youth Olympic Games में भारत ने तोड़ा 8 साल का सूखा, बैडमिंटन में जीता सिल्वर 

उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा को भी टैग किया है.
जिसके बाद नीदरलैंड्स में भारतीय राजदूत वेणु राजमनी ने कश्यप से संपर्क कर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी.

जवाब में कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और आगे की प्रक्रिया जारी है.

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Rajyavardhan Singh Rathore prime minister of india Parupalli Kashyap 2014 Commonwealth Games Denmark Open
      
Advertisment