/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/04/DELHICAPITALS-85.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स (फोटो : @DelhiCapitals)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स हो गया है. नाम के साथ टीम का लोगो भी बदल दिया गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी के प्रबंधकों ने इसकी घोषणा की. दिल्ली का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. वह कभी भी फाइनल तक नहीं पहुंची है. टीम बदले हुए नाम के साथ मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच मोहम्मद कैफ, गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ नए सीजन की शुरुआत करेगी.
फ्रेंचाइजी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, 'हम जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स में राष्ट्रीय राजधानी का हिस्सा होने से खुश हैं और चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी, प्रशंसक और टीम इस बात पर गर्व महसूस करें.'
उन्होंने कहा, 'नए नाम, नए लोगो और नए लुक के साथ दिल्ली कैपिटल्स का मकसद अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान और मैदान के बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना है.'
Dilliwasiyon, say hello to Delhi Capitals!#ThisIsNewDelhipic.twitter.com/KFW8f3GIP7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 4, 2018
टीम के एक और सह-मलिक किरन कुमार ने कहा, 'नया नाम दिल्ली की पहचान को बताता है और इस शहर की तरह ही हम आगे केंद्र बिंदु में रहना चाहते हैं.'
टीम के मुख्य कोच पोंटिंग ने इस मौके पर कहा, 'एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मैं काफी उतार-चढ़ाव का हिस्सा रह हूं. इसलिए मैं कह सकता हूं कि कई बार एक कदम पीछे रहकर नई शुरुआत करना काफी अहम होता है. नई विचारधारा, नई मानसिकता टीम को दोबारा खड़ा करने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है.'
और पढ़ें : ‘281 एंड बियोंड' में बड़ा खुलासा, जब वीवीएस लक्ष्मण ने नहीं मानी थी सचिन तेंदुलकर की बात
दिल्ली ने मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, ट्रैंट बाउल्ट, संदीप लामिछाने और अवेश खान को रिटेन किया था.
Source : News Nation Bureau