indian premier league 2023 is going to start after 14 days( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल शुरू होने में सिर्फ 14 दिन का समय बाकि है. आईपीएल फैंस 31 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को पता है कि आईपीएल अब अपने पुराने रंग में नजर आने वाला है. अब एक या दो नहीं बल्कि पूरे भारत में आईपीएल के मैच होते हुए दिखाई देंगे. उम्मींद करते हैं कि पहले के जैसे ही आईपीएल का ये सीजन भी हिट साबित होगा. आईपीएल के सीजन की बात करें तो अभी तक ऐसा नहीं हुआ है कि कोई भी सीजन फ्लॉप रहा हो. हर सीजन में कुछ नया होता हुई दिखाई देता है. आज आपको बताते हैं उन 3 नई बातों के बारे में जो इस सीजन होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका
धोनी के लिए हो सकता है आखिरी आईपीएल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की बात करें तो ये उनके लिए आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी पहले ही बोल चुके हैं कि उनका आखिरी आईपीएल का मैच चेन्नई के मैदान पर ही होगा. ऐसे में फैंस और सोशल मीडिया पर यही बातें हो रही हैं कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे.
गुजरात-लखनऊ पहली बार खेलेंगे अपने होम ग्राउंड पर
इस आईपीएल में पिछली 2 नई टीमें पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलती हुई नजरआने वाली हैं. पिछले सीजन की बात करें तो कोरोना की वजह से ये लीग सिर्फ महाराष्ट्र के मैदान पर ही हो रहा था. लेकिन इस बार लीग अपने पुराने रंग में आ चुकी है. ये बात गुजरात और लखनऊ के लिए चैलेंज भी लाएगी.
पोलार्ड के बिना होगा पहला आईपीएल
इस बार के आईपीएल में मुंबई के स्टार ऑलराउंडर पोलार्ड नजर नहीं आएंगे. पोलार्ड पिछले साल आईपीएल के बाद ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में मुंबई बिना पोलार्ड के किस तरह से अपनी प्लानिंग को बनाते हैं. ये देखने वाली बात रहती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us