अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों की क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। 1 तारीख को पहला मैच होस्ट इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लदेश से ओवल के मैदान परल होगा और इस मैच के साथ ही इस खिताब की जंग शुरू हो जाएगी।
इस खिताबी जंग के लिए 8 टीमों को 2 भागों में बांटा गया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ग्रुप A में हैं तो वहीं ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका जैसी टीम है। भारत का पहला मैच 4 तारीख को पाकिस्तान के साथ होगा। आइए जानते हैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए रिकॉर्ड के बारे में..
और पढ़े: विराट कोहली से लेकर धोनी तक चुने गए चैंपियंस ट्रॉफी में, जानिए क्या कहता है भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड?
1-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम है। गांगुली ने इस टूर्नामेंट में कुल 665 रन बनाए हैं।
2-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है।
3- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सौरव गांगुली के नाम है उनके नाम कुल 3 शतक हैं।
4-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल विकेटकीपर एम एस धोनी हैं। धोनी ने टूर्नामेंट में अबतक कुल 15 शिकार किए हैं।
5- चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज भी रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था।
और पढ़ें: तंदरुस्त रहने के लिए एक्सरसाइज से घटाइए हड्डियों का फैट
Source : News Nation Bureau