Advertisment

Team India पर लगाए थे बॉल टेम्परिंग के आरोप, अब मोहम्मद शमी ने पाक दिग्गज को लताड़ा

Mohammed Shami on Inzmam Ul Haq: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज ने अर्शदीप सिंह की रिवर्स स्विंग पर सवाल खड़े किए थे. अब मोहम्मद शमी का तीखा बयान सामने आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami onInzamam ul Haq ball Tempering

Mohammed Shami, Inzamam ul Haq ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mohammed Shami on Inzmam Ul Haq: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया पर गेंद के साथ कुछ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. दरअसल T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 15 ओवर के बाद ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी थी. इस पर पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक ने संदेह जताया था कि भारतीय टीम ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंजमाम उल हक के इस बयान पर उनकी जमकर क्लास लगाई है.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से थी. सेमीफाइनल में जाने के लिए कंगारू टीम के लिए यह मैच काफी अहम था. इस बीच 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह की बॉल रिवर्स स्विंग होने लगी थी, लेकिन इस पर इंजमाम उल हक का कहना था कि गेंद किसी हालत में इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं हो सकती. इंजमाम ने यह तक कहा कि अंपायर कुछ टीमों के खेलते समय आंखें बंद रखते हैं, जिनमें से भारत भी एक है.

यह भी पढ़ें: PCB ने बाबर-शाहीन समेत पाकिस्तानी प्लेयर्स को दिया बड़ा झटका, इस लीग के लिए नहीं मिली NOC

तुम करो तो जादू, कोई और करे तो...

अब मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में इंजमाम उल हक पर तंज कसते हुए कहा, "अभी एक और नमूना खोद दिया है इन्होंने कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे कर दिया. मैं इंजमाम उल हक से एक ही बात कहना चाहता हूं कि तुम करो तो यह जादुई गेंद हो जाती है, लेकिन कोई और करे तो इसे बॉल के साथ छेड़छाड़ कहा जाने लगता है. इस कद के प्लेयर को ऐसा बयान शोभा नहीं देता. ये कार्टूनगिरी कहीं और दिखाना. गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कोई जादू की जरूरत नहीं पड़ती. आपको सिर्फ गेंद को सही कंडीशन में रखना होता है."

मैदान पर कब तक वापसी करेंगे मोहम्मद शमी?

मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल हैं. उनकी सर्जरी हुई थी. हालांकि वह अब रिकवर हो रहे हैं. उन्हें हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया था. शमी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे. वर्ल्ड कप में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं जिस वो रिकवर कर रहे हैं, उससे संभव है कि शमी इस साल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports news in hindi cricket news in hindi Arshdeep Singh mohammed shami Inzamam Ul Haq Inzamam ul Haq ball Tempering Mohammed Shami on Inzamam ul Haq mohammed shami on ball Tempering
Advertisment
Advertisment