लसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

मलिंगा और बुमराह को अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन के लिए जाना जाता है. दोनों के पास तेज गति से यार्कर डालने की क्षमता है. आईपीएल में लंबे समय से दोनों गेंदबाज मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे हैं.

मलिंगा और बुमराह को अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन के लिए जाना जाता है. दोनों के पास तेज गति से यार्कर डालने की क्षमता है. आईपीएल में लंबे समय से दोनों गेंदबाज मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
लसिथ मलिंगा को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही ये बड़ी बात, करोड़ों क्रिकेट फैंस का जीत लिया दिल

Image Courtesy: Jasprit Bumrah/ Twitter

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के प्रशंसक बने रहेंगे. मलिंगा ने गुरूवार को कोलंबो के घरेलू मैदान पर अपने करियर के अंतिम वनडे में 9.4 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट चटकाये. बुमराह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मलिंगा की उत्कृष्ट गेंदबाजी. क्रिकेट के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद. मैं हमेशा से आपका प्रशंसक रहा हूं और हमेशा रहूंगा.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- 55 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर तिरंगा लहराने को बेताब भारतीय टीम, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले

मलिंगा और बुमराह को अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन के लिए जाना जाता है. दोनों के पास तेज गति से यार्कर डालने की क्षमता है. आईपीएल में लंबे समय से दोनों गेंदबाज मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे हैं. अपना आखिरी एकदिवसीय खेलने के बाद मलिंगा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एकदिवसीय से संन्यास लेने का सही समय है. मैं पिछले 15 साल से श्रीलंका के लिए खेल रहा हूं और यह आगे बढ़ने का सही समय है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा समय समाप्त हो गया है और मुझे जाना होगा.’’ महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने 35 साल के मलिंगा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘मलिंगा शानदार एकदिवसीय करियर के लिए बधाई, भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.’’मलिंगा के साथ 10 वर्षों तक राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने उनके साथ बिताये शुरूआती दिनों को याद किया.

ये भी पढ़ें- संन्यास लेने के बाद लसिथ मलिंगा ने युवाओं को दिया गुरूमंत्र, क्रिकेट में टिके रहने के लिए इस चीज को बताया अनिवार्य

जयवर्धने ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘गॉल में 2002 में 18 साल के जिस नेट गेंदबाज का मैंने सामना किया, वो चैम्पियन आज अपना आखिरी एकदिवसीय खेल रहा है. आप टीम के लिए योगदान देने वाले चैम्पियन और अच्छे दोस्त हैं. आपने श्रीलंका को गौरवान्वित किया है. ’’ मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने मलिंगा को पिछले एक दशक का सबसे बड़ा मैच विजेता करार दिया.

रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘अगर मुझे पिछले एक दशक में मुंबई इंडियन्स के लिए एक मैच विजेता को चुनना होगा तो यह खिलाड़ी (मलिंगा) निश्चित रूप से शीर्ष पर होगा. एक कप्तान के रूप में वह मुझे तनावपूर्ण परिस्थितियों में राहत देता और वह कभी भी जरूरत के समय विफल नहीं रहा. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.’’ श्रीलंका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 91 रन से हराकर अपने स्टार लसिथ मलिंगा को जीत से विदाई दी. उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Source : भाषा

jasprit bumrah Rohit Sharma ipl mumbai-indians Cricket Lasith Malinga
      
Advertisment