/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/26/ashoke-dinda1-35.jpg)
अशोक डिंडा( Photo Credit : https://www.iplt20.com/)
भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को गेंदबाजी कोच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में बंगाल की 16 सदस्यीय रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डिंडा ने टीम प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी कोच रणदेव बोस को अपशब्द कहे थे.
'Indiscipline' costs Ashok Dinda place in Bengal side #RanjiTrophyhttps://t.co/zeOr10mKSW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 25, 2019
ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया, सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दिया
बंगाल ने अपने पहले मैच में केरल को हराया था. टीम बुधवार से ईडन गार्डन्स मैदान पर आंध्र प्रदेश के खिलाफ शुरू हुए मैच की पूर्वसंध्या पर अभ्सास कर रही थी. कोच रणदेव बोस टीम के अभ्यास सत्र से पहले कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे. तभी डिंडा ने कोच को अपशब्द कहे थे.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, शेयर कीं तस्वीरें
इसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने एक बैठक बुलाई और डिंडा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया. सीएबी सूत्रों के अनुसार, बैठक में डिंडा को कोच से माफी मांगने के लिए कहा गया था, लेकिन डिंडा ने माफी मांगने से मना कर दिया और फिर इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
Source : IANS