Advertisment

IND vs WI : ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बनी सिरदर्द, बेहद खराब हैं आंकड़े

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वहीं, ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए फ्लॉप साबित हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बनी सिरदर्द

ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बनी सिरदर्द( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ishan Kishan & Shubman Gill : भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारत को 4 रन और दूसरे टी20 मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार है जब टीम इंडिया टी20 में लगातार दो मैच वेस्टइंडीज से हारी है. बहरहाल, दो हार के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. खासकर भारतीय ओपनर्स ने ज्यादा निराश किया है. 

ईशान-गिल टीम इंडिया के लिए बने मुसिबत

ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए अब तक फ्लॉप साबित हुई है. वहीं इन दोनों की ओपनिंग आंकड़े गवाही देते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज ही नहीं बल्कि ओवरऑल भी ये जोड़ी ओपनिंग के तौर पर फ्लॉप साबित हुई है. भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल 8 टी20 मैचों में ओपनिंग की है, लेकिन दोनों टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं.    

यह भी पढ़ें: भारत की हार की वजह रहे पूरन पर ICC ने ठोका जुर्माना, LIVE मैच में की गलत हरकत

बतौर ओपनर ऐसा है ईशान किशन और शुभमन गिल का रिकार्ड

भारत के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने बतौर ओपनर पहले 3 मैचों में क्रमशः 16, 5 और 7 रन बनाए हैं. इसके बाद अगले 5 मैचों में दोनों ओपनर ने  क्रमशः 17, 10, 3, 12 और 27 रन बनाए. ईशान किशन और शुभमन गिल के बीच बतौर ओपनर 8 टी20 मैचों में महज 97 रनों की साझेदारी हुई है. ऐसे में इन दोनों की जोड़ी टीम इंडिया के लिए मुसिबत बन गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी20 में ईशान और गिल ही ओपनिंग करते हैं या फिर यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है.

Ishan Kishan Records Shubman Gill Shubman Gill record Shubman Gill Stats Ind Vs Wi ind vs wi 3rd t20 ईशान किशन Indian Cricket team Ishan Kishan Stats शुभमन गिल ईशान किशन शुभमन गिल की जोड़ी ishan-kishan
Advertisment
Advertisment
Advertisment