इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में धोनी की जगह आज मिलेगी कोहली को कमान, टी-20 सीरीज में दिया जा सकता है आराम

भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया का चुनाव करेंगे।

भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया का चुनाव करेंगे।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में धोनी की जगह आज मिलेगी कोहली को कमान, टी-20 सीरीज में दिया जा सकता है आराम

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (गेट्टी इमेज)

भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया का चुनाव करेंगे।

Advertisment

यह तो लगभग तय है कि भारतीय कप्तान एमएस धोनी के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद विराट कोहली को दोनों प्रारूपों की कप्तानी मिलना तय है। लेकिन खबर है कि चीफ सेलेक्टर भारतीय टीम के होने वाले नये नवेले कप्तान कोहली को टी-20 में आराम दे सकते हैं।

खबरों के अनुसार कप्तान विराट कोहली पिछले चार महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। चयनकर्ता चाहते हैं कि 50 ओवर के वनडे के बाद कोहली छोटे फॉर्मेट में आराम करें ताकि आगे आने वाली लंबी टेस्ट सीरीज की श्रृंखला में कोहली अपना पूरा प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने कहा, धोनी संन्यास ले लेते तो घर के बाहर धरना देता

भारत को आने वाले अगले दो महीनों में बांग्लादेश के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि आखिरी निर्णय विराट कोहली पर निर्भर करेगा। विराट चर्यनकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये उपलब्ध रहेंगे।

अश्विन, जडेजा को दिया जा सकता है आराम

इसके साथ सेलेक्टर्स तीन और खिलाड़ियों को इस छोटे फॉर्मेट में विराम देने पर विचार कर सकते हैं। जिसमें आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा और जयंत यादव शामिल हैं। पर इसका निर्णय महेन्द्र सिंह धोनी के सलाह मशवरे के साथ लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 के कप्तान बने कोहली, रैना और युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी

सूत्र के अनुसार, यह विराट कोहली की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी और वह पूरी टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। सेलेक्शन कमेटी पहले उनके प्लान को जानना चाहेगी, जिसके बाद कुछ निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें- 2011 वर्ल्ड कप में कैप्टन कूल का वो हेलीकॉप्टर शॉट जिसने धोनी को बनाया बेस्ट मैच फिनिशर

चोटिल खिलाड़ी बड़ी समस्या

चयनकर्ताओं के लिए संतुलन बनाते हुए दो टीमों का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अब भी चोटों से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे चोटिल होने के कारण बाहर हैं। इससे खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को फिट होने की स्थिति में केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। यह भी हो सकता है कि चयनकर्ता किसी बिल्कुल नए खिलाड़ी पर भरोसा दिखाएं।

Source : News Nation Bureau

Team India Virat Kohli MS Dhoni
Advertisment