ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स करते हैं बैंक में जॉब, जानें किसको कितनी मिलती है सैलरी

ईशान किशन RBI पटना में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में जॉब करते हैं, 2017 में उन्होंने ये ज्वॉइन किया था.

ईशान को इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए लगभग महीने में 70 हजार रुपये सैलरी मिलती है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर ब्रांच में उमेश यादव को असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया.

उमेश को ये जॉब 2017 में मिली थी और उनकी सैलरी 50 से 70 हजार रुपये महीने हो सकती है.

दीपक हुड्डा भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं.

हुड्डा को भी महीने के 50 हजार से 60 हजार रुपये के करीब सैलरी मिलती होगी.

शाहबाज नदीम को स्पोर्ट्स कोटा से RBI में जॉब मिली.

नदीम की सैलरी को लेकर कही भी कोई अपडेट नहीं है.

केएल राहुल RBI में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

राहुल को इस पद को संभालने के लिए सालाना 7 लाख के करीब यानी महीने में 50 से 60 हजार रुपये की सैलरी मिलती है.