Christmas 2025: विराट कोहली और संजू सैमसन से लेकर युवराज सिंह तक, भारतीय क्रिकेटरों ने इस तरह क्रिसमस किया सेलीब्रेट

Christmas 2025: भारतीय क्रिकेटरों ने भी क्रिसमस सेलीब्रेट किया और सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी शुभकामनाएं दी, जिसमें विराट कोहली और संजू सैमसन शामिल हैं.

Christmas 2025: भारतीय क्रिकेटरों ने भी क्रिसमस सेलीब्रेट किया और सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी शुभकामनाएं दी, जिसमें विराट कोहली और संजू सैमसन शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Indian Cricketer Celebrate Christmas 2025

Indian Cricketer Celebrate Christmas 2025

Christmas 2025: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का जश्न मनाया गया. वहीं भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहें. इन दिनों टीम इंडिया कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी छुट्टियों पर हैं और अपने-अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलीब्रेट किया. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की. विराट कोहली और संजू सैमसन से लेकर भारतीय महिला क्रिकेटरों ने भी पोस्ट शेयर किया. 

Advertisment

विराट कोहनी ने फैंस को क्रिसमस की विश

विराट कोहली इन दिनों भारत में हैं और विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. वो इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेलेंगे, जिसमें से वो एक मैच खेल चुके हैं. इस मैच में कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. विराट ने क्रिसमस पर अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने फैंस के लिए एक खास मैसेज लिखा.

संजू सैमसन ने भी क्रिसमस की दी शुभकामनाएं

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वो सांता क्लॉज की तरह लाल टोपी पहने नजर आ रहे हैं. 

जेमिमा रोड्रीग्स और स्मृति मंधाना ने भी मनाया जश्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रीग्स ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और फैंस के साथ खुशियां बाटीं, जिसमें उनके साथ स्मृति मंधाना भी नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने सांता क्लॉज वाली टोपी पहनी है. रोड्रीग्स ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें घर से दूर रहकर भी घर जैसा अहसास हुआ.

युवराज सिंह और सुरेश रैना ने की क्रिसमस की पोस्ट

भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच और बच्चों के साथ क्रिसमस की फोटो शेयर की. वहीं सुरेश रैना ने ही फैंस को शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:  'भाड़ में जा'..., ग्रर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ डेट पर गए हार्दिक पांड्या के साथ फैन ने की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli sanju-samson Christmas 2025
Advertisment