/newsnation/media/media_files/2025/12/25/indian-cricketer-celebrate-christmas-2025-2025-12-25-22-22-35.jpg)
Indian Cricketer Celebrate Christmas 2025
Christmas 2025: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का जश्न मनाया गया. वहीं भारतीय क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहें. इन दिनों टीम इंडिया कोई मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी छुट्टियों पर हैं और अपने-अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलीब्रेट किया. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की. विराट कोहली और संजू सैमसन से लेकर भारतीय महिला क्रिकेटरों ने भी पोस्ट शेयर किया.
विराट कोहनी ने फैंस को क्रिसमस की विश
विराट कोहली इन दिनों भारत में हैं और विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. वो इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेलेंगे, जिसमें से वो एक मैच खेल चुके हैं. इस मैच में कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. विराट ने क्रिसमस पर अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने फैंस के लिए एक खास मैसेज लिखा.
Virat Kohli wishing everyone 'Merry Christmas' 🎅 🎄 ❤️ pic.twitter.com/XE0bX35FHI
— Indian Cricket Team (@TeamIndia_in) December 25, 2025
संजू सैमसन ने भी क्रिसमस की दी शुभकामनाएं
भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें वो सांता क्लॉज की तरह लाल टोपी पहने नजर आ रहे हैं.
Sanju Samson instagram Story For the Happy Christmas pic.twitter.com/KWdTRmJTlg
— Sahil Singhadiya (@SahilSinghadiya) December 24, 2025
जेमिमा रोड्रीग्स और स्मृति मंधाना ने भी मनाया जश्न
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रीग्स ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और फैंस के साथ खुशियां बाटीं, जिसमें उनके साथ स्मृति मंधाना भी नजर आ रही हैं. इस फोटो में उन्होंने सांता क्लॉज वाली टोपी पहनी है. रोड्रीग्स ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें घर से दूर रहकर भी घर जैसा अहसास हुआ.
युवराज सिंह और सुरेश रैना ने की क्रिसमस की पोस्ट
भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल कीच और बच्चों के साथ क्रिसमस की फोटो शेयर की. वहीं सुरेश रैना ने ही फैंस को शुभकामनाएं दी.
Yuvraj Singh celebrating Christmas Day with his family.🎄🌟#yuvrajsingh#MerryChristmas#Christmaspic.twitter.com/kr1RiqQFu6
— Cricket Sangrah (@CricketSangrah) December 25, 2025
Wishing you a Christmas filled with love, laughter, and magic! May your heart be filled with joy and your home be filled with warmth. Merry Christmas! 🎁❤️ #ChristmasMagic#HolidayCheers
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 25, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us