भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बने लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के एंबेसडर

देश के अग्रणी लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड मर्सिडीज-बेंज द्वारा सहायता प्राप्त लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना एंबेसडर बनाया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बने लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के एंबेसडर

युवराज सिंह (फाइल फोटो)

देश के अग्रणी लग्जरी ऑटोमोबाइल ब्रांड मर्सिडीज-बेंज द्वारा सहायता प्राप्त लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड ने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना एंबेसडर बनाया है।

Advertisment

भारत के जाने-माने खिलाड़ी युवराज सिंह युवाओं को खेल का वास्तविक महत्व समझने में मदद करते हुए एक सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा देंगे।

इस अवसर पर युवराज ने कहा, 'मेरे लिए भारत में लॉरियस परिवार में शामिल होना और युवाओं को उनके जीवन में चुनौतियों से उबरने में मदद करने के लिए किए जा रहे महान कार्यों का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।'

इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैण्ड फोलगर ने कहा, 'अगर लीडर्स द्वारा सही इरादे और नजरिए से संचालित किया जाए, तो खेल किसी भी देश के युवाओं के लिए एक सकारात्मक, चरित्र-निर्माण का अनुभव हो सकता है।'

लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के वैश्विक निदेशक एंडी ग्रिफिथ्स ने कहा, 'लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड में हम जानते हैं कि खेल बच्चों और युवाओं को अपने जीवन में हिंसा, भेदभाव और विपरीत हालात से उबरने में सक्षम बनाता है।'

उन्होंने कहा, 'मर्सिडीज-बेंज इंडिया की अमूल्य सहायता और सहयोग के साथ, हमारे पास अब भारत में खेल का इस्तेमाल करते हुए बच्चों, विशेष रूप से लड़कियों को आगे पढ़ने और अपने समुदायों में एक अहम भूमिका निभाने में सहारा देने के लिए अधिक शानदार कार्यक्रमों का समर्थन करने का मौका है।'

और पढ़ेंः प्रो-कबड्डी लीग 2017: जयपुर को घर में मिली चौथी हार, हरियाणा ने 37-27 से दी मात

Source : IANS

Yuvraj Singh brand ambassador of Laureus Sport For Good Mercedes Benz brand ambassador
      
Advertisment