भारतीय टीम के तुफानी बल्लेबाज़ यूसुफ पठान के लिए बुरी खबर है। हाल ही में ही खबर आई थी कि बीसीसीआई ने पठान को हॉन्ग कॉन्ग में टी-20 टूर्नमेंट में खेलने की इजाजत दी थी लेकिन अब इसके ठीक उलट खबर आ रही है। खबर है कि बोर्ड ने अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।
बीसीसीआई ने पठान से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) वापस ले लिया है जिसके बाद वह विदेशी टी-20 लीग में नहीं खेल सकते हैं।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पठान को शुरुआत में बीसीसीआई के दफ्तर से एनओसी मिल गया था, लेकिन इसके बाद अन्य कई खिलाड़ियों ने भी दुनियाभर में खेली जा रहीं लीग का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। वे भी बोर्ड से इसके लिए इजाजत चाहते थे। इतने आवेदनों के बाद बोर्ड को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना पड़ा।
और पढ़ें: BCCI की अनुमति के बाद यूसुफ पठान खेलेंगे हांगकांग टी-20 लीग, विदेशी लीग साइन करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनें
बोर्ड के इस फैसले से गाज दूसरे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक पर भी गिरी है। दिनेश कार्तिक कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते थे। इस मुद्दे पर हालांकि पठान से बात नहीं हो पाई लेकिन कार्तिक ने इस बात की पुष्टि की उनकी अर्जी नामंजूर कर दी गई है।
और पढ़ें:जब इरफान पठान से पाकिस्तानी लड़की से पूछा, मुस्लिम होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हो? जानें इस पर क्या था इरफान का जवाब
HIGHLIGHTS
- बीसीसीआई ने पठान को हॉन्ग कॉन्ग में टी-20 टूर्नमेंट में खेलने की इजाजत दी थी लेकिन अब इसके ठीक उलट खबर आ रही है।
- खबर है कि बोर्ड ने अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।
Source : News Nation Bureau