/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/20/14-Yusuf-Pathan.jpg)
यूसुफ पठान ने जवानों को खिलाई मिठाई
क्रिकेटर यूसुफ पठान ने इस दिवाली को खास अंदाज में मनाते हुये बुधवार को बड़ौदा एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात जवानों को मिठाई बांटी और ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद ट्विटर पर उनके इस कदम की लोगों ने जमकर सराहना की।
ट्विटर पर यूसुफ ने लिखा कि सुरक्षाबलों का वह सम्मान करते हैं जो दिवाली जैसे त्योहारों पर भी ड्यूटी पर होते हैं।
फोटो शेयर करते हुए यूसुफ ने लिखा था, 'त्योहार के दिन भी काम करने वाले जवानों को सलाम। दिवाली के अवसर पर बड़ौदा एयरपोर्ट पर मिठाई बांटी।'
Salute to the #jawans who are working even on the festival day. We exchanged sweets at the Baroda airport on the occassion of Diwali. #HappyDiwalipic.twitter.com/mtkdsEfNpA
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) October 18, 2017
सोशल मीडिया ने पठान द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों का स्वागत करते हुए कुछ लोगों ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं तो कुछ ने उनके इस काम की तारीफ की। यूसुफ की टीम बड़ौदा अगले 1 नवंबर से वडोदरा में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ग्रुप सी में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग : वनडे में भारत को पछाड़ शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका
Source : News Nation Bureau