/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/26/57-shami.jpg)
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने पत्नी के कपड़ो को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। मोहम्मद शमी ने ट्वीट के जरिए अभद्र टिप्पणी करने वालों कहा है कि उन्हें मालूम है कि वह क्या कर रहें हैं, किसी को बताने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दोनों मेरी ज़िंदगी है। यह मेरी जीवन साथी है। मैं अच्छी तरह जानता हूं क्या करना है और क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हम कितने अच्छे हैं।'
@MdShami11 slam bhai apko chote logo ki choti bato dhyan nh dena chahiy
Ap bs apne game or apni family par dhyan do
Allh apko kamyab kre— asad ul haq (@asadali44554547) December 26, 2016
और पढ़ें: जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी की एक तस्वीर पर सोशल मीडिया में मचा हंगामा
मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद उनकी पत्नी के ड्रेस को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
Source : News Nation Bureau