New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/subhamgill-78.jpg)
shubhaman Gil (Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शुभमन गिल ने हाल ही में नई गाड़ी खरीदी है जिसपर लोगों के कमेंट्स आ रहे थे. इसी कमेंट के शुभमन ट्रोल हुए हैं.
shubhaman Gil (Instagram)
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इस समय तो हार्दिक इंग्लैंड में वर्ल्ड कप (World Cup 2019, England) खेल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर हार्दिक ने सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार हार्दिक ने युवा इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (shubhaman Gil) को ट्रोल किया है.
दरअसल शुभमन गिल ने अभी हाल ही में नई लग्जरी गाड़ी रेंज रोवर खरीदी और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. साथ ही कैप्शन में ये लिखा कि थल्लो मेरे रेंज अख बाज नालो तेज, कैप्शन क्रेडिट जस्सी गिल. ये लिरिक्स सिंगर जस्सी गिल के हैं.
इसके बाद क्या था, लोग शुभमन को बधाई संदेश भेजने लगे.
इन बधाई संदेशों में सबकुछ आम था जब तक कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने कमेंट करके गिल को बधाई नहीं दी थी.
सारा तेंदुलकर ने इस पोस्ट पर लिखा Congratulations. इसका रिप्लाई शुभमन गिल ने Thanks a lot लिखकर किया जिसपर हार्दिक ने उन्हें कुछ इस तरह से ट्रोल किया.
सारा के कमेंट के बाद ही हार्दिक भी इसमें कूद गए और सबसे पहले तो उन्होंने सारा का अभिवादन किया. उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट के लिए लिखा Thanks alot.
बस इसी पर हार्दिक ने शुभमन का नाम सारा के साथ जोड़ते हुए उनकी खिचाई शुरु कर दी.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau