Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली में होगी इकट्ठा, जानें इसके पीछे की वजह

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज को मात दे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली में होगी इकट्ठा, जानें इसके पीछे की वजह

टीम इंडिया का फाइल फोटो

Advertisment

आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज को मात दे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगली सीरीज से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में इकट्ठा होगी. इसके बाद पूरी टीम यहां से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T-20 सीरीज के लिए धर्मशाला रवाना होगी. दोनों टीमों के बीच 15 सितंबर रविवार को पहला मैच खेलेंगी.

यह भी पढ़ें ः IND VS SA : रवि शास्‍त्री बोले, दोनों टीमों के बीच सम्‍मान की लड़ाई

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकत्रित होगी और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले T-20 मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. अधिकारी ने कहा कि टीम का ब्रेक बुधवार को खत्म हो रहा है और टीम के खिलाड़ी गुरुवार को दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं. यहां से अगले दिन वह धर्मशाला जाएंगे. टीम के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी टीम के साथ जुडेंगे. वह कोचिंग स्टाफ में नया चेहरा हैं. वह संजय बांगर का स्थान लेंगे."

यह भी पढ़ें ः मालामाल हुए टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री, कप्‍तान विराट कोहली को छोड़ा पीछे, जानें कितनी बढ़ी सैलरी

भारत को क्विंटन टी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के सुंदर स्टेडियम में पहला मैच खेलना है. इसके बाद टीम दूसरे टी-20 के लिए मोहली जाएगी जहां 18 सितंबर को मैच खेला जाएगा। अंतिम टी-20 बेंगलुरू में 22 सितंबर को खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है.

Source : आईएएनएस

India vs South Africa match Team India Test Team ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment
Advertisment