New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/03/team-india-return-77.jpg)
Team India Return( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India Return( Photo Credit : Social Media)
Team India Return: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई थी. टीम इंडिया को चक्रवाती तूफान के चलते बारबाडोस में रुकना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून, शनिवार को बारबाडोस में खेला गया था. इसके बाद अगले ही दिन तूफान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया और वहां स्थितियां असाधारण हो गईं, लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारतीय टीम बीसीसीआई की स्पेशल फ्लाइट से भारत के रवाना हो चुकी है और वह जल्द ही घर वापस पहुंच जाएगी.
टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंचेगी
दरअसल ANI ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि टीम इंडिया को लेने के लिए स्पेशल फ्लाइट बारबाडोस पहुंच गई है. टीम इंडिया 4 जुलाई यानी सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड करेगी. इसके साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने यह भी फैसला किया है कि टीम इंडिया के साथ-साथ वहां फंसे पत्रकारों को भी इसी स्पेशल फ्लाइट से वापस लाया जाएगा. दरअसल, कई भारतीय पत्रकार बारबाडोस में टूर्नामेंट कवरेज के लिए गए थे, लेकिन तूफान की वजह से वहीं फंस गए. उनके फ्लाइट के टिकट भी कैंसिल हो गए थे.
#WATCH | A special flight of Air India lands at Barbados Airport. Team India will fly back to the country on this flight. pic.twitter.com/5q8NaiIJGP
— ANI (@ANI) July 3, 2024
टीम इंडिया के आगे का शेड्यूल का जल्द होगा ऐलान
भारत पहुंचकर भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी. हालांकि PM Modi से टीम की मुलाकात कब और कहां होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया खुली बस पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई का दौरा कर सकती है. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसका भी शेड्यूल बता दिया जाएगा.
Source : Sports Desk