10 साल बाद जून में आयरलैंड दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में आयरलैंड के दौर पर जाएगी और वहां दो टी-20 मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में आयरलैंड के दौर पर जाएगी और वहां दो टी-20 मैच खेलेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
10 साल बाद जून में आयरलैंड दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो- IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में आयरलैंड के दौर पर जाएगी और वहां दो टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम 10 साल बाद आयरलैंड जाएगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर दी।

भारतीय टीम इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।

Advertisment

भारत ने आखिरी बार 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था। वह अब 10 साल के अंतराल के बाद आयरलैंड की जमीन पर कदम रखेगी और 27 और 29 जून को डबलिन में टी-20 मैच खेलेगी।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, 'भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले दो टी-20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी। यह दो टी-20 मैच डबलिन में 27 और 29 जून को खेले जाएंगे।'

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला है और यह मैच 2009 टी-20 विश्व कप में नॉटिंघम में खेला गया था।

और पढ़ेंः बीसीसीआई ने की द.अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi ireland tour indian cricket team in dublin t20I match Indian Cricket team bcci
Advertisment