चैंपियंस ट्रॉफी का रास्ता साफ, सोमवार को होगा भारतीय टीम का ऐलान

बीसीसीआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट हेतु भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।

बीसीसीआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट हेतु भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी का रास्ता साफ, सोमवार को होगा भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार को आयोजित हुई विशेष सामान्य बैठक (एसजीएम) में यह फैसला लिया गया कि भारतीय टीम इस साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Advertisment

एक बयान में बीसीसीआई ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी एसजीएम बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।'

और पढ़ेंः नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की विश्व रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में मौत

बीसीसीआई ने कहा कि इस टूर्नामेंट हेतु भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति की बैठक में किया जाएगा।

इसके अलावा इस बैठक में सर्वसम्मति से बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव चौधरी को प्राधिकृत करने का फैसला लिया। इसके तहत वह बोर्ड के हित में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ वार्ता को जारी रखेंगे।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Indian Cricket team bcci champions trophy
      
Advertisment