/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/india-vs-sri-lanka-series-2024-26.jpg)
India vs Sri Lanka Series 2024( Photo Credit : Social Media)
India tour of Sri lanka schedule announced: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का एलान कर दिया है. टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 1 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, अभी तक दोनों बोर्ड ने इन सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. वहीं इस दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच की भार संभालेंगे. वहीं श्रीलंका की हेड कोच की जिम्मेदारी सनथ जयसूर्या को मिली है. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ी दी है.
भारत के श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा. इसके बाद अगले ही दिन यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में ही दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं 29 जुलाई को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. ये मैच भी पल्लेकेले में ही आयोजित होगा.
वहीं इस दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच की भार संभालेंगे. वहीं श्रीलंका की हेड कोच की जिम्मेदारी सनथ जयसूर्या को मिली है. जबकि भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ही श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ी दी है.
🚨 NEWS 🚨
Fixtures for the upcoming India tour of Sri Lanka announced! 📢#TeamIndia | #SLvINDpic.twitter.com/oBCZn0PlmK
— BCCI (@BCCI) July 11, 2024
टी20 सीरीज के बाद एक अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को, दूसरा मैच 4 अगस्त को और तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.
भारत का श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच - 26 जुलाई
दूसरा टी20 मैच - 27 जुलाई
तीसरा टी20 मैच - 29 जुलाई
ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे - 1 अगस्त
दूसरा वनडे - 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त
Source : Sports Desk