/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/ambatirayudu-33.jpg)
image: cricketnmore.com
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में आ गए हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच के बाद आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम के मैनेजमेंट को सौंपी गई. जिसमें रायडू के गेंदबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन को लेकर जांच करानी होगी. हालांकि, रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है.
BREAKING NEWS: India's Ambati Rayudu has been reported for a suspect bowling action after the first #AUSvIND ODI. He is to undergo testing within 14 days.
— ICC (@ICC) January 13, 2019
➡️ https://t.co/oYme344WaJpic.twitter.com/nJWMTkzTCb
भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रायडू ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए थे. जबकि बल्लेबाजी करने आए रायडू 2 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले ही रिचर्डसन की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे.