विराट कोहली ने दी सफाई, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बताया अपना दोस्त

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को दोस्त नहीं मानने संबंधी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बयान को लेकर इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर है। कोहली के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जताई।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
विराट कोहली ने दी सफाई, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बताया अपना दोस्त

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को दोस्त नहीं मानने संबंधी बयान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर है। कोहली के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जताई। जिस पर कोहली ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं बल्कि कुछ लोगों पर था। साथ ही उसे गलत तरीके से पेश किया गया।

Advertisment

बता दें कि विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि हाल में समाप्त हुई 'कड़वाहट भरी' टेस्ट सीरीज के बाद उनकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती भी खत्म हो गई है। जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है। कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट के इस बयान को आड़े हाथों लिया। जिस पर विराट ने ट्विटर पर अपने बयान की सफाई दी।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को फिर बनाया निशाना, कहा- 'कप्तान की हरकतें बच्चों जैसी'

कोहली ने ट्वीट कर कहा कि मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में दिए गए मेरे बयान को गलत समझा गया। मैंने खास तौर पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में नहीं कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात की थी। कोहली ने कहा, 'जिन खिलाड़ियों को मैं जानता हूं उनके साथ मेरे अच्छे संबंध बने रहेंगे। इसके साथ ही आरसीबी में साथ खेलने वाले खिलाड़ियों से भी मेरे संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्‍तान मार्क टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारें में बयान दिया। टेलर ने कहा विराट को कड़वाहट पाल कर नहीं रखनी चाहिए क्‍योंकि आखिर में यह एक क्रिकेट मैच था। टेलर को लगता है कि कोहली को 'परिपक्व' होने की ओर बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विरोट कोहली को फिर बनाया निशाना, कहा- 'कप्तान की हरकतें बच्चों जैसी'

वहीं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी डीन जोंस और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लायड ने भी कोहली की टिप्पणी पर सवाल उठाए। लायड ने ट्वीट किया, 'इस लड़के को बैठकर सचिन तेंदुलकर की बातें सुननी चाहिए जो इस बारे में काफी कुछ बता सकते हैं।'

Source : News Nation Bureau

india vs australi Australian Cricket Team Virat Kohli
      
Advertisment