पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का बुधवार (15 जुलाई) को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का बुधवार (15 जुलाई) को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में वाडेकर ने अंतिम सांस ली। पूर्व कप्तान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Advertisment

लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों में शुमार वाडेकर के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया।

पीएम मोदी ने कहा,' अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके अहम योगदान के लिए याद किया जाएगा। एक महान बल्लेबाज और अद्भुत कप्तान, उनके नेतृत्व में हमारी टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्हें प्रभावी किक्रेट प्रशासक के रूम में भी सम्मानित किया गया था। उनका जाना दुखद है।'

बता दें कि वाडेकर का जन्‍म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था। वाडेकर ने 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला। भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले।

और पढ़ें : इंग्लैंड में भारतीय टीम सिर्फ कोहली पर निर्भर नहीं, लेकिन बेहतर तैयारी की जरूरत: कुमार संगाकारा

former captain ajit wadekar PM modi Indian Cricket
      
Advertisment