Advertisment

विराट के समर्थन में उतरे शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, कहा- भावुक होकर नियंत्रण खो बैठे थे कोहली

प्रशंसक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कोहली को जरूरत से अधिक तवज्जो देने की बात कही थी, जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विराट के समर्थन में उतरे शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, कहा- भावुक होकर नियंत्रण खो बैठे थे कोहली

पांच बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Twitter)

Advertisment

पांच बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद का मानना है कि सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक के लिए 'भारत से चले जाओ' टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए और नियंत्रण खो बैठे. कोहली की इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद हो गया था और भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल पर सामना करना पड़ा था.

प्रशंसक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कोहली को जरूरत से अधिक तवज्जो देने की बात कही थी, जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए.'

भारत के महान शतरंज खिलाड़ियों में से एक आनंद ने यहां टाटा स्टील शतरंज के इतर कहा, 'मुझे लगता है कि उसने नियंत्रण खो दिया. वह थोड़ा भावुक हो गया और उसने वह बोल दिया जो सबसे पहले उसके दिमाग में आया.'

और पढ़ें: विराट कोहली ने देश छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सभी को अपने पसंद की आजादी

विश्वनाथन आनंद ने कहा, 'इसी रवैये के साथ वह सहज हैं. खेल में आपको सभी तरह के चरित्र मिलते हैं और यह वह चरित्र है, जो उसके सबसे अनुकूल है.' दिग्गज शतरंज खिलाड़ी आनंद ने हालांकि कहा कि इस मामले पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है और बेहतर है कि इस बारे में अधिक नहीं बोला जाए.

आनंद ने कहा, 'शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गए या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं थे. यह मेरा नजरिया है. इसके बाद उन्होंने नियंत्रण खो दिया.' आनंद ने कहा कि भावुक हो जाना स्वाभाविक है और कभी कभी वह भी नियंत्रण खो देते हैं.

और पढ़ें: फैन के सवाल पर भड़के विराट, कहा- विदेशी खिलाड़ी पसंद तो छोड़ दो देश !

उन्होंने कहा, 'लोग भावुक होते हैं और कभी-कभी नियंत्रण खो देते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है फिर भले ही मैं इसे छिपाने में अधिक सफल रहा हूं. लेकिन ऐसा लम्हा भी आता है जब आप पर भावनाएं हावी हो जाती हैं.'

Source : News Nation Bureau

Cricket Leave India Viswanathan Anand Chess Virat Kohli Mobile App
Advertisment
Advertisment
Advertisment