Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस परेशान, तीसरे T20I के शुरू होने से पहले श्रीलंका से आई बुरी खबर!

Surya Kumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानि 30 जुलाई को खेला जाने वाला है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट शेयर किया है...

Surya Kumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानि 30 जुलाई को खेला जाने वाला है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट शेयर किया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
SURYA KUMAR YADAV

Surya Kumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानि 30 जुलाई को खेला जाने वाला है. लेकिन, इससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. इसल में सूर्या के पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैंडी में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में यदि बारिश होती रहती है, तो मैच का होना मुश्किल हो जाएगा. 

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की पोस्ट

Advertisment

भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है, जहां खेली जा रही टी-20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. मगर, सोमवार की रात सूर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि कैंडी का मौसम कितना खराब है, वहां कितनी तेज बारिश हो रही है. सूर्या उस बारिश को इंज्वॉय कर रहे हैं. सूर्या ने कैप्शन में लिखा- बढ़िया माहौल

दूसरे मैच पर पड़ा था बारिश का असर

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच का मजा बारिश ने खराब कर दिया था. उस मैच को भारत ने DLS मैथड से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. अब फैंस नहीं चाहेंगे कि बारिश तीसरे टी-20 मैच का मजा करे. बताते चलें, उम्मीद की जा रही है कि सूर्या सीरीज जीतने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. वह हार्दिक पांड्या को आराम देकर शिवम दुबे को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. वहीं, वॉशिंगटन की जगह अक्षर पटेल को खिलाया जा सकता है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. पल्लेकेले के वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो बारिश होने के चांसेस हैं. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा और शाम को बारिश की प्रिडिक्शन 14% है, जबकि दोपहर में 46% बारिश की उम्मीद है. तापमान 29 डिग्री से 23 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 76 से 86% तक रह सकती है.

ये भी पढ़ें : IND vs SL Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुनकर आप बना सकते हैं आज की बेस्ट ड्रीम11 टीम, इसे बनाएं कैप्टन

Team India Weather Forecast Today Weather Forecast SURYAKUMAR YADAV weather report India VS Sri Lanka
Advertisment