/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/08/rohit-sharma-4-83.jpg)
Rohit Sharma Favorite Food( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma Favorite Food: भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. हाल ही में चैंपियन बनकर जब टीम इंडिया वापस लौटी, तो लोगों ने जिस तरह उनका स्वागत किया, वह वाकई ऐतिहासिक था. वैसे फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी होती है. उनकी पसंद-नापसंद जानने के लिए बेताब रहते हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खाने में सबसे अधिक क्या पसंद है?
रोहित शर्मा का फेवरेट फूड?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिजिक देखकर कई बार उन्हें ट्रोल किया जाता है. वह मुंबई से हैं, तो लोग ऐसा मान लेते हैं रोहित का फेवरेट फूड ही वड़ा पाव है. लेकिन पिछले दिनों रोहित का एक पुराना क्लिक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट फूड के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, 'मुझे खाने में सिंपल दाल-चावल बहुत पसंद है. दाल चावल हर जगह मिलता है. मेरा सबसे फेवरेट खाना है दाल-चावल, फेवरेट है... मतलब मैं कभी भी कहीं भी इसे खा सकता हूं. मैं बचपन से ही इसे खा रहा हूं और ये मुझे बहुत ज्यादा पसंद है.'
उबले अंडे की भुर्जी भी खाना है पसंद
रोहित शर्मा ने एक बार इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें उबले हुए अंडे की भुर्जी खाना भी काफी पसंद है. इंटरव्यू के दौरान रोहित के पास रितिका भी मौजूद थीं. तब हिटमैन ने पहले तो उबले अंडे की भुर्जी वाइफ को टेस्ट करने को कहा और फिर मजाकिया अंदाज में बोले कि इसे बनाना भी सीख लो. इसपर रितिका मुस्कुराने लगीं.
रोहित ने भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 साल बाद इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीती. वहीं, 11 साल बाद भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी उठाई. हालांकि, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेते हुए ऐलान कर दिया कि वह भारत के लिए टी-20 मैच नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर? टॉप-5 में शामिल हैं 4 भारतीय दिग्गज
Source : Sports Desk
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us