ईशांत की फोटो पर साली का कमेंट, जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ईशांत की फोटो पर साली का कमेंट, जानकर आपको भी आ जाएगी हंसी

ईशांत शर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ (फेसबुक पोस्ट)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। ईशांत शर्मा की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली हॉलीडे की तस्वीरों को शेयर किया।

Advertisment

इस तस्वीर में ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह एक साथ बोट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ प्रतिमा ने लिखा कि मालदीव एक खूबसूरत जगह है। इस तस्वीर के चलते ही ईशांत शर्मा की साली प्रशांती सिंह ने उनसे सरेआम मजे लिए।

और पढ़ेंः विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना नेहवाल सेमीफाइनल में, स्कॉटलैंड की क्रस्टी को हराया

प्रशांती ने तस्वीर देखते ही अपने जीजाजी से मजे लेने शुरू कर दिए। प्रशांती ने कमेंट में लिखा कि शुक्र है थोड़ी सनलाइट पड़ रही है ईशांत, वरना खोजना पड़ता। तुम दोनों कितने टैन हो चुके हो।

इसके बाद ईशांत ने अपनी साली के इस कमेंट पर लिखा कि लोग काले होने के लिए घंटों मेहनत करते हैं हम तो मजे लेते हुए ही काले हो गए। ईशांत के कमेंट पर प्रशांती ने ईशांत की पोल खोलते हुए लिखा कि जब काला ही होना है तो फिर बॉडी शॉप से ब्यूटी क्रीम क्यों खरीदते हो।

साली की इस बात का ईशांत शर्मा ने कोई रिप्लाई नहीं दिया।

और पढ़ेंः विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य

Source : News Nation Bureau

Ishant Sharma prashanti Indian Bowler trolled by sister in law
      
Advertisment