साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन हुए चोटिल, केएल राहुल ले सकते है जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिखर धवन हुए चोटिल, केएल राहुल ले सकते है जगह

शिखर धवन (फाइल फोटो)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

Advertisment

भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया।

सूत्रों के मुताबिक, उनके बायें टखने में पट्टियां बंधी थी। उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया।

और पढ़ेंः ओलंपिक्स में जीते थे दो गोल्ड मेडल, अब मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहा है ये खिलाड़ी

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'शिखर धवन के टखने की चोट की जांच की गयी फिजियो ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। अभी के हिसाब से वह टीम के साथ दौरे पर जा रहा है। हालांकि, यह तय नहीं है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेगा या नहीं।'

हालांकि, अगर धवन पहले टेस्ट मैच के लिये अनफिट करार दे दिये जाते हैं तो फिर अच्छी फार्म में चल रहे केएल राहुल को मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है। मगर अभी बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

और पढ़ेंः #YearEnd 2017: कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का पूरे साल प्रदर्शन

Source : IANS

News in Hindi kl-rahul shikhar-dhawan india team south africa test series shikhar dhawan injured
Advertisment