logo-image

विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के लिए शिखा पांडे को इंडियन एयरफोर्स ने किया सम्मानित

अब भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को इंडियन एयरफोर्स ने सम्मानित किया। बता दें कि शिखा सचिन तेंदुलकर की ही तरह इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत हैं।

Updated on: 02 Aug 2017, 06:03 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप में भारतीय महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद देशभर में उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। बीसीसीआई ने भी 50 लाख रुपए खिलाड़ियों को दिए।

अब भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को इंडियन एयरफोर्स ने सम्मानित किया। बता दें कि शिखा सचिन तेंदुलकर की ही तरह इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत हैं। शिखा ने 30 जून, 2012 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर के तौर पर भारतीय वायु सेना ज्वाइन की थी।

मंगलवार को शिखा पांडे का जोरदार स्वागत किया गया। इसी के साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया। शिखा पांडे ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था।

और पढ़ें: उसेन बोल्ट बनना चाहते थे क्रिकेटर बन गए रेसिंग ट्रैक के बादशाह, जानिए उनसे जुड़ी 7 दिलचस्प बातें

शिखा ने वर्ल्ड कप में सात मैचों में आठ विकेट लिए थे।