/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/18/2dmodi1679-88.jpg)
india won 2nd t20 match( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI 2nd T20 : भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हरा दिया है. भारत ने शानदार खेल दिखाया. भारत की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक बनाए है. अब भारत को अपना तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन जाएगी. इंग्लैंड के पास 269 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं भारत के पास 267 रेटिंग प्वाइंट हैं. तीसरे नबंर पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम है, जिसके पास 266 रेटिंग प्वाइंट हैं. इंग्लैंड (England) के आंकड़ों को पछाड़ने के लिए भारत को 2 पॉइंट्स और चाहिए इसके बाद भारतीय टीम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर देगी. पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास टी20 की टीम बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं है. इसी साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप है. और भारतीय टीम 2007 के बाद फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज की बात करें तो सीरीज का आखिरी टी20 मैच 20 फरवरी के दिन खेला जाएगा. इसके बाद भारत की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के साथ खेली जानी है.