IND vs NZ: भारत ने जीत के साथ किया टी20 सीरीज में आगाज, न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया

IND vs NZ: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.

IND vs NZ: भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 1st T20

IND vs NZ 1st T20 Photograph: (X/BCCI, BLACKCAPS)

IND vs NZ 1st T20I: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. जबकि मार्क चैपमैन ने 39 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Advertisment

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब

भारत के दिए 239 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पारी के दूसरे ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को चलता किया. डेवोन कॉनवे खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद दूसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. उन्होंने रचिन रवींद्र को चलता किया. रचिन 1 रन बनाकर चलते बने. न्यूजीलैंड ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर टिम रॉबिन्सन 15 गेंद पर 21 रन बनाकर चलते बने.

ग्लेन फिलिप्स की पारी नहीं आई काम

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन के बीच चौथे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन फिर 2 ओवरों में ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन चलते बने. फिलिप्स ने 40 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. वहीं मार्क चैपमैन 24 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के विकेट गिरते ही न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. 

इसके बाद डेरिल मिशेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि मिचेल सेंटनर 13 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे 2-2 विकेट लिए. जबकि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 239 रनों का स्कोर खड़ा किया. अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं रिंकू सिंह 20 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और 3 छक्का शामिल रहा. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक ने 16 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और काइल जैमीसन ने 2-2 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: सूर्या ने T20 क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान, रोहित-विराट के क्लब में मारी एंट्री, पूरे किए 9000 रन

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV Glenn Phillips
Advertisment