New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/02/61-mitali.jpg)
मिताली राज (फाइल फोटो)
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर भारतीय टीम पहुंची तो इसमें टीम की कप्तान मिताली राज का योगदान सराहनीय है। आज जब निलाती अपने घर पहुची तो जोरदार स्वागत हुआ।
Advertisment
मिताली के घर के बाहर लोगो ने ढोल बजा कर उनका जोरदार स्वागत किया। मिताली राज ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मताली ने इस वीडियो के साथ लिखा- घर लौटने पर अब तक का सबसे गर्मजोशी से किया गया स्वागत।'
इससे पहले हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने भारतीय कप्तान मिताली राज को BMW तोहफे में दी थी।
भारतीय महिला टीम विश्व कप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी।
Home Coming Beats... Warmest welcome Ever!! 😇 pic.twitter.com/ql6FHKsVW2
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 2, 2017