IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जिसमें विकेटकीपर आर कल्पना की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जिसमें विकेटकीपर आर कल्पना की तीन साल बाद टीम में वापसी हुई है. कल्पना भारत के लिये तीन साल पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला में खेली थीं, उन्हें बल्लेबाजी ऑल-राउंडर डी हेमलता की जगह टीम में रखा गया है.

Advertisment

कल्पना ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था. वह तानिया भाटिया की जगह टीम में दूसरी विकेटकीपर होंगी.

बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की पेटीएम वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम चुनी है.’

और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में भारत को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज 

इसके अनुसार, ‘तीन वनडे मौजूदा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं और ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जायेंगे.’

भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी. भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की जो श्रृंखला शुरू होने से पहले 18 फरवरी को अभ्यास मैच खेलेगी.

वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय महिला टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत.

और पढ़ें: IND vs NZ: बेकार गई मंधाना की तेज अर्धशतकीय पारी, 2 रन से हारा भारत, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज 

बोर्ड अध्यक्ष एकादश : स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर.

Source : News Nation Bureau

Cricket Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Cricket Team india-vs-england Jhulan Goswami Mithali Raj
      
Advertisment